Type Here to Get Search Results !

₹18 करोड़ में बनी तीन तरफ से खुलने वाली बस:ये चलता-फिरता शोरूम, ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया

गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक मॉडर्न शोरूम अनवील किया है, जिसे शोरूम ऑन व्हील्स बताया जा रहा है। रिनाउंड ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने इस अल्ट्रा-प्रीमियम शोरूम को डिजाइन किया है, जिसका उद्देश्य गोल्डमेडल के इनोवेटिव इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन को देशभर के कस्टमर्स के पास ले जाना है। ₹18 करोड़ से ज्यादा से बनी यह बस तीन तरफ से खुलती है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसे बनाने में उसी मैथेड का इस्तेमाल किया गया है, जो एयरबस और बोइंग एयरक्रॉफ्ट बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसे बनाने से पहले 5000 अलग-अलग डिजाइन में काम किया गया है, जिसके बाद यह डिजाइन फाइनल की गई है। वर्ड क्लास इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन प्रोवाइड हमारी प्रतिबद्धता गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स के डॉयरेक्टर किशन जैन ने कहा - हमारा गोल गोल्डमेडल ब्रांड को एक ऐसे तरीके से पेश करना है, जो अनपैरल हो। यह मोबाइल शोरूम हमारे कन्वीनियंस और इनोवेशन से वर्ड क्लास इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गोल्डमेडल के साथ यह कोलैबोरेशन मील का पत्थर DC2 मर्करी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर दिलीप छाबड़िया ने कहा - यह बस गोल्डमेडल के साथ हमारे कोलैबोरेशन में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। यह बस देखने में इतनी आकर्षक और हैरान करने वाली है कि लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं। इस रिजल्ट को पाने के लिए डिजाइन की प्रोसेस को पूरी तरह से नए तरीके से सोचा और बनाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies

#