Type Here to Get Search Results !

बजट 2025 में NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 10,000 नई सीटें:IIT, IISc में 10 हजार फेलोशिप; जॉब-स्किलिंग के लिए 9 घोषणाएं

ओला, स्विगी में काम कर रहे युवाओं के लिए आईकार्ड बनेंगे और e-shram पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन होगा। जन आरोग्‍य योजना का लाभ भी गिग वर्कर्स को मिलेगा। इसके अलावा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 10 हजार सीटें कॉलेजों और अस्‍पतालों में बढ़ाई जाएंगी। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 भाषण में युवाओं की जॉब-स्किलिंग से जुड़ी ये 9 घोषणाएं कीं- बता दें कि 2024 में युवाओं के लिए 5 स्‍कीम्‍स की घोषणा की गई थी। इनमें से भी 4 अभी तक प्रोसेस में हैं, जबकि 1 स्‍कीम होल्‍ड है। इन 5 स्‍कीम्‍स का अपडेट इस तरह है- स्‍कीम 1 : स्किलिंग घोषणा : टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्‍टेटस : होल्ड स्‍कीम 2 : जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग घोषणा : पहली नौकरी पर इंसेंटिव स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 3 : फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट घोषणा : पहली सैलरी के बराबर बोनस स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 4 : सपोर्ट टू एम्‍प्‍लॉयर घोषणा : कंपनियों को EPF रीएम्‍बर्समेंट स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 5 : हायर एजुकेशन लोन घोषणा : 10 लाख तक गारंटी फ्री लोन स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं देश में हर 1000 में से 32 बेरोजगार साल 2024 में देश की बेरोजगारी दर 3.2% रही। इसका मतलब, काम तलाश रहे हर 1000 में से 32 लोग बेरोजगार हैं। साल 2023 में भी बेरोजगारी दर 3.2 रही थी। साल 2022 की बेरोजगारी दर 4.1% के मुकाबले इसमें कमी आई है। शिक्षा पर NDA सरकार में UPA के मुकाबले 1% कम खर्च NDA सरकार ने UPA के मुकाबले शिक्षा पर कुल बजट का औसतन 1% कम खर्च किया। बीते 20 सालों का डेटा देखें- देश में जारी हैं 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम अनपढ़, ग्रामीण और पिछड़े युवाओं के लिए सरकार ने 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम्‍स चलाई हुई हैं- 1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) अनपढ़, कौशलहीन के लिए 2. राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (NSDM) ग्रामीण युवाओं के लिए 3. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY) पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए

from बजट 2025 | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vwrH9Ps
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies

#